क्या झारखण्ड को मिलेगी फिल्म सिटी की भेंट?

झारखंडी सिनेमा का विकास तथा राज्य में उद्योग तथा सेवायोजन की बढ़ोतरी तथा झारखण्ड की उन्नति हेतु हेमंत सरकार ने फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा है ।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस विषय पर भोजपुरी एवं हिंदी सिनेमा से जुड़े अभिनेता, अली खान से बात विमर्श भी किया है , साथ ही साथ उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है ।मुख्यमंत्री ने राज्य की सौम्यता तथा सौंदर्यता की छवि अली खान के सामने रखते हुए, फिल्म स्टूडियो बनाने का प्रस्ताव दिया ।अली खान ने पूर्व सरकार द्वारा किये गए प्रस्ताव के बारे में भी अवगत कराया जिसमे पतरातू में स्टूडियो स्थापित करने की बात हुई थी ,जिसपर कोई करवाई नहीं की गई है , इसपर हेमंत सरकार ने पूरी जानकारी साझा करने को कहा है ।

I am a dream aspirant, I aspire my dream as I don’t want my dreams to be hallucination I want it to be a reality and for that, I am ready to give my best