ज़िन्दगी मिले तो मै ये जरूर पुछू ।

ज़िन्दगी मिले तो मै जरूर पुछू क्या एक लड़की होना पाप है ?
और अगर ये पाप है तो फिर हमें बनाया क्यों ।
ज़िन्दगी मिले तो मै ये जरूर पूछू क्या एक पुरुष देवी शक्ती की पूजा करता है तो फिर एक औरत इतना अपमान और दर्द क्यू सेहती है हमारे देश में ?
ज़िन्दगी मिले तो मै ये जरूर पूछू क्या कुछ जानवरों के कारण सारे पुरुष जाती को जानवर कहना सही है ?
ज़िन्दगी मिले तो मै ये जरूर पूछू जब इतनी ही बेरहमी से उन बच्चियों के जिस्म से रूह नोच लेते है दरिंदे तो उन बच्चियों को ज़िन्दगी दिया है क्यू ?
दोषी को साजा देने के बदले ज़िन्दगी दे रहे हो और उस मासूम से सब छीन लिया वो ज़िन्दगी भी ।
Comments

Set your goals high, and don’t stop till you get there.
Student of journalism .