प्रोफेशनल कोर्स में इच्छुक विद्यार्थी के लिए अच्छी खबर है । डोरंडा कॉलेज में इस सत्र से पांच नए कोर्स की पढ़ाई होगी । इसमें विदेशी भाषा सीखने के अलावा भूमि माप से संबंधित प्रोफेशनल कोर्स भी शामिल है ।
वीसी डॉक्टर रमेश कुमार पांडेय की अधक्षता में मंगलवार को सेल फॉर वोकेशनल स्टडी की बैठक हुई । इस बैठक में चर्चा के बाद कोर्स शुरू करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई । इसमें फॉरेन भाषा के अलावा टूर एंड ट्रेवल्स , स्टॉक मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स , रिटेल मैनेजमेंट जैसे कोर्स शामिल है ।
प्रोवीसी डॉक्टर कामिनी कुमार , रजिस्ट्रार डॉक्टर मुकुंद मेहता , एफए एस मुखोपाध्याय , एफओ डॉक्टर केके वर्मा , डॉक्टर स्मृति सिंह समेत अन्य बैठक में शामिल हुए थे । डोरंडा कॉलेज में सबसे अधिक वोकेशनल कोर्स होती है और इस कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या भी बहुत अधिक है ।



Be yourself , everyone else is already taken.