ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी से जुडे़ संगठन ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज ने कहा कि इस वर्ष सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाला शब्द कोविड -19 से जुडे़ शब्द रहे हैं । इसके अलावा क्वारंटाइन , आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्कअप जैसे शब्द चर्चित में रहे हैं । इस वर्ष कोरोना वायरस अप्रैल तक सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाला अंग्रेजी शब्दों और संज्ञाओं में से एक रहा है ।
संगठन ने कहा कि इस वर्ष किसी एक शब्द को वर्ड ऑफ़ द ईयर में शामिल करना बेहद मुश्किल है । इसलिए और अधिक रिपोर्ट करने का निर्णय किया गया है। वर्ड्स ऑफ़ अनप्रेसेडेंटेड ईयर रिपोर्ट में कहा गया कि डबल्यूएफएच (Work From Home), लॉकडाउन जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल हुआ । भारत की देखे तो ई – पास जैसे शब्द का व्यापक रूप से इस्तेमाल हुआ है । पिछले वर्ष ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में क्लाइमेट इमरजेंसी शब्द को चुना गया था । पिछले साल के वर्ड ऑफ़ ईयर क्लाइमेट इमरजेंसी का इस्तेमाल महामारी के रफ्तार पकड़ते ही 50% तक गिर गया ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कोरोना वायरस शब्द सबसे पहले 1968 में इस्तेमाल हुआ था और चिकित्सीय सन्दर्भ से बाहर बहुत कम प्रयोग हुआ। अप्रैल में यह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले शब्द टाइम से भी आगे निकल गया। वहीं मई के आखिर में ब्लैक लाइव्ज मैटर, जूनेटेंथ जैसे शब्दों का प्रयोग बढ़ गया ।



Be yourself , everyone else is already taken.