अनलॉक -5 की गाइडलाइन

कोरोना संकट के बीच देशव्यापी अनलॉक 4का चरण 30 सितंबर को खत्म हो गया । अब 1 अक्टूबर से अनलॉक -5 का चरण शुरू होने जा रहा है ।1 अक्टूबर से देश में क्या खुलने जा रहा है ? इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं । 25 मार्च से सिनेमा हॉल बंद पड़े हैं । अब अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार पूरे देश के सिनेमा हॉल को 1अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे सकती है ।अनलॉक -5 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को गाइडलाइंस जारी की ।: 15 अक्टूबर से शर्तों के साथ सिनेमा हॉल , थिअटर , मल्टिप्लेक्स को खुलने की इजाजत होगी । वहीं इंटरनैशल कमर्शल फ्लाइटें चलेंगी जिन्हें गृह मंत्रालय से मंजूरी मिली हुई है । स्कूलों को खोलने का फैसला ले सकते हैं । लॉकडान के दौरान ट्यूरिज्म सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है । हाल में ताजमहल सहित कुछ पर्यटन स्थल खोले गए हैं । केंद्र सरकार अब अनलॉक -5 के तहत बाकी पर्यटन स्थलों को खोलने की मंजरी दे सकती है। कुछ राज्यों में स्कूल फिर से खुल गए अब बाकी राज्य भी इसकी इजाजत दे सकते हैं । हालांकि , प्राइमरी स्कूल के अभी कुछ और हफ्तों तक बंद रह सकते हैं । अक्टूबर महिनो में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत होने जा रही है । नवरात्रा , दशहरा , दिपावली सहित कई बड़े त्योहार आने वाले हैं । ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार रियायतों में और कई छूट दे सकती है । पिछले माह गृह मंत्रालय ने कहा था कि अधिक गतिविधियां खोलने के लिए धीरे – धीरे अनुमति दी जाएगी । पिछले अनलॉक 4 में :धार्मिक स्थल , मेट्रो संचालन, सार्जनिक स्थानों पर मॉल , रेस्तारां और जिम को शर्तों के साथ खोलने की मंजूरी मिल चुकी है।

I am a student of a marwari college ranchi . I didn’t change I just found myself